Posted by admin on 2025-03-18 14:56:35 |
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 69
बिहार में एक महिला गलत ट्रेन में चढ़ गई। जब उसे गलत गाड़ी में चढ़ने का एहसास हुआ, तो वह चलती ट्रेन से ही प्लेटफॉर्म पर कूद गई। अंदर बैठे यात्रियों ने उसे मना भी किया, लेकिन वह नहीं मानी। ट्रेन से कूदने की वजह से महिला यात्री का सिर फूट गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार महिला यात्री का नाम पूनम देवी है। वह बेलसर की रहने वाली हैं। पूनम देवी बरौनी से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली 19038 अवध एक्सप्रेस में मंगलवार को समस्तीपुर स्टेशन से चढ़ी थी। समस्तीपुर से वह ट्रेन में सवार होकर मुजफ्फरपुर पहुंच गई। महिला को गोरौल जाना था। मुजफ्फरपुर जंक्शन से जब ट्रेन चलने लगी तो उसने किसी यात्री से इस बारे में पूछा। सहयात्री ने बताया कि यह ट्रेन मोतिहारी रूट से होकर जाएगी। तब तक ट्रेन रफ्तार पकड़ने लगी
महिला तुरंत चलती ट्रेन से ही बाहर कूदने लगी। सहयात्रियों ने उसे मना किया लेकिन फिर भी नहीं मानी। प्लेटफॉर्म पर गिरने की वजह से उसे सिर में गंभीर चोट आई। फिर ट्रेन पासिंग ड्यूटी पर तैनात जमादार जय राम सिंह ने इसकी सूचना दी। फिर एसआरपीएफ के जमादार संजय कुमार झा और जवान धीरज कुमार यादव आनन-फानन में पूनम देवी को मुजफ्फरपुर स्टेशन पर बने मेडिकल कैंप में ले गए। वहां फार्मासिस्ट धीरज कुमार ने प्राथमिक इलाज कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर उसके पति संजय राय भी अस्पताल पहुंच गए। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।